श्री अशोक सिंघल
जो आरोप लगाया गया हमारे आशारामजी बापू के ऊपर, कोई आरोप सिद्ध नहीं हो पा रहा है और न होगा । पूरे देश के भीतर इस प्रकार का वातावरण बनाया जा रहा है । ये सब आरोप हमारे संतों के ऊपर लगाए जा रहे हैं।
श्री अशोक सिंघल, भूतपूर्व अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ
मैं आशाराम बापू की बात कर रहा हूँ । वो जेल में हैं, उनको ज़मानत नहीं मिलेगी और उनके पकड़ने से समाज में कोई गुंडागर्दी नहीं होगी। समाज में दंगा नहीं होगा तो आसान है आशाराम बापू को जेल में डाल दो।आप सोचिए मस्जिद का इमाम है, जो छटा हुआ गुंडा है उसपे 65 मुक़दमे हैं । 65 उसपे एफ.आई.आर. हो रखी हैं और 65 की 65 एफ.आई.आर. के अंदर नॉन-बेलेबल वारंट है । लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने जब उसकी गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया, दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में लिखकर दिया है कि अगर हम पकड़ेंगे तो उस पूरे इलाक़े में दंगा हो जाएगा ।
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ, प्रसिद्ध राजनैतिक टिप्पणीकार एवं पूर्व पत्रकार